ज्वार भाटा क्या हैं ज्वार भाटा समुंदर की अस्थिर गतियों में से एक हैं इसके फल स्वरूप सागर जल सागर तल से कभी ऊपर और कभी नीचे होता हैं इस क्रिया को ज्वार-भाटा कहते हैं समुंदर जल के ऊपर उठने अथवा आगे बढ़ने को ज्वार (tide) कहते हैं और नीचे गिरने या पीछे लौटने को भाटा (Ebb) कहते हैं मरे के अनुशार सूर्य और चंद्रमा की आकर्षण शक्ति के कारण समुंदर जल के नियमित रूप से उठने और नीचे गिरने की क्रिया को ज्वार भाटा कहते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना मोबाइल नम्बर के ? जवार की उतपत्ति:-पृथ्वी के महासागर जल में ज्वाल की उत्पत्ति चंद्रमा और सुर्यके आकर्षण बलों द्वारा होती हैं चंद्रमा सुर्य की अपेक्षा पृथ्वी के अधिक समीप रहती हैं इसलिए चंद्रमा का प्रभाव अधिक होता है चंद्रमा की आकर्षण शक्ति का प्रभाव इसके सामने स्थित भाग पर अधिक होता हैं जबकि पीछे स्थित भाग पर न्यूनतम इस आकर्षण शक्ति के फलस्वरूप महासागरों का जल ऊपर खिच जाता हैं जिस कारण उच्च ज्वार अनुभव किया जाता हैं इस स्थान के ठीक पीछे भी एक उच्च ज्वार अनुभव किया जाता हैं क्योंकि पृथ्वी के आगे की ओर खिच जाने के कारण जल ऊपर उआठा द...
Comments
Post a Comment
Thanks for visit my blogs🙏🙏