इलवाद एलमन :सोमालियाई शांतिवादी दुनिया के विफल देशों का जब - जब ज़िक्र आता हैं सोमालिया का नाम सबसे पहले जहां में उभरता हैं। और इसके साथ ही एक सवाल भी नत्थी रहता हैं। आख़िर वहाँ के लोग केसे जीते होंगे? मगर वो जी भी रहे हैं और अपनी ख़ातिर सोमालिया की आने वाली नस्लो की ख़ातिर ज़िंदगी से जंग भी लड़ रहे हैं। राजधानी मोंगादीशु में ऐसे ही एक दिलेर दम्पति के घर इल्वाद एल्मन का जन्म हुआ आने वाले 22 दिसम्बर को वह 31 साल की हो जाएगी। भारतीय संगीत का इतिहास ias ips qustion इल्वाद के उधमी पिता अली अहमद 1990 के दशक में एक प्रखर शांतिवादी थे। उनकी अलनी मोटर वर्कशोप थी,जहां लोग अपनी गाड़ियाँ दुरुशत कराने आया करते थे सोमालिया के हालात दिन -ब -दिन बिगारते जा रहे थे राजधानी तक गृह युद्ध की लपटों से महफ़ूज़ न थी। चार बेटियाके पिता अहमद मानते थे की हालात बदलने को कोई बाहर से नहि आएगा सोमाली लोगों को ही इसकी पहल करनी होगी खाशकर किशोरों-नौजवानो की मुलाक़ात एक पुराअमन सोमालिया के सपने से करानी होगी अहमद ने नई नस्लो को प्रेरित करना शुरू कर दिया उनका एक एक नारा उन डीनो बेहद ...