ज्वार भाटा क्या हैं ज्वार भाटा समुंदर की अस्थिर गतियों में से एक हैं इसके फल स्वरूप सागर जल सागर तल से कभी ऊपर और कभी नीचे होता हैं इस क्रिया को ज्वार-भाटा कहते हैं समुंदर जल के ऊपर उठने अथवा आगे बढ़ने को ज्वार (tide) कहते हैं और नीचे गिरने या पीछे लौटने को भाटा (Ebb) कहते हैं मरे के अनुशार सूर्य और चंद्रमा की आकर्षण शक्ति के कारण समुंदर जल के नियमित रूप से उठने और नीचे गिरने की क्रिया को ज्वार भाटा कहते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करे बिना मोबाइल नम्बर के ? जवार की उतपत्ति:-पृथ्वी के महासागर जल में ज्वाल की उत्पत्ति चंद्रमा और सुर्यके आकर्षण बलों द्वारा होती हैं चंद्रमा सुर्य की अपेक्षा पृथ्वी के अधिक समीप रहती हैं इसलिए चंद्रमा का प्रभाव अधिक होता है चंद्रमा की आकर्षण शक्ति का प्रभाव इसके सामने स्थित भाग पर अधिक होता हैं जबकि पीछे स्थित भाग पर न्यूनतम इस आकर्षण शक्ति के फलस्वरूप महासागरों का जल ऊपर खिच जाता हैं जिस कारण उच्च ज्वार अनुभव किया जाता हैं इस स्थान के ठीक पीछे भी एक उच्च ज्वार अनुभव किया जाता हैं क्योंकि पृथ्वी के आगे की ओर खिच जाने के कारण जल ऊपर उआठा द...
ट्रेड अवधि सीट Trade Term Seat 1- Health Sanitary Inspector 1 Year 216 2-Physiotherapy Technician 1 Year 60 3-Radiology Technician 2 Year 40 4-Dental Technician 2 Year 48 Entry qualification 10 and twelfth (science) faculty are best to be found with: For more information search https://www.nitcindia.com 1- हेल्थ सेनेटेरी इंसपेक्टेर 1वर्ष 216 2-फ़िजीयोथेरेपी तकनीशियन 1वर्ष 60 3-रेडीओलोजी तकनीशियन 2वर्ष 40 4-डेंटल तकनीशियन 2वर्ष ...
सुपौल बाज़ार (बिरौल) कहा स्थित हैं कैसा हैं और क्यू इतना प्रचलित हैं सुपौल बाज़ार (बिरौल ) की बात करे तो हम सुपौल को सहरशा सुपौल से जोड़ने लगते हैं जबकि ऐसा नहि हैं सहरशा एक ज़िला हैं तो वही सुपौल भी एक ज़िला हैं वही हम बिरौल सुपौल की बात करे तो आप पायेंगे कि सुपौल दरभंगा ज़िला के अंतर्गत आता हैं जिसकी वजह से एक अलग तरह की वहम की स्तिथि हो जाती हैं परेशानी तो तब और हो जाती हैं की बिरौल या सुपौल लोगों को बस सफ़र के दौरान जिन्हें बिरौल सुपौल जाना होता हैं वो सुपौल ज़िला पहुँच जाते हैं और जिन्हें सुपौल ज़िला जाना होता हैं वो बिरौल की बस से बिरौल सुपौल पहुँच जाते हैं ख़ैर गनिमत रही अब की चाहे बिरौल हो या सुपौल ज़िला दोनो जगह से आने जाने के लिए बस और ट्रेन सेवा बहाल हो गयी हैं जिससे स्तिथि पहले से बेहतर हो गयी हैं दरभंगा से सुपौल ज़िला कैसे ज़ाया जायँ :- इसके लिए ज़्यादा परेशान होने की कोई ज़रूरत नहि हैं आप दरभंगा दिल्ली मोर बस स्टैंड से सीधा सुपौल ज़िला के लिए बस सेवा ले सकते है। या फिर दरभंगा डोनार से बिरौल NH17 के लिए...
Comments
Post a Comment
Thanks for visit my blogs🙏🙏