सुपौल बाज़ार (बिरौल) कहा स्थित हैं कैसा हैं और क्यू इतना प्रचलित हैं सुपौल बाज़ार (बिरौल ) की बात करे तो हम सुपौल को सहरशा सुपौल से जोड़ने लगते हैं जबकि ऐसा नहि हैं सहरशा एक ज़िला हैं तो वही सुपौल भी एक ज़िला हैं वही हम बिरौल सुपौल की बात करे तो आप पायेंगे कि सुपौल दरभंगा ज़िला के अंतर्गत आता हैं जिसकी वजह से एक अलग तरह की वहम की स्तिथि हो जाती हैं परेशानी तो तब और हो जाती हैं की बिरौल या सुपौल लोगों को बस सफ़र के दौरान जिन्हें बिरौल सुपौल जाना होता हैं वो सुपौल ज़िला पहुँच जाते हैं और जिन्हें सुपौल ज़िला जाना होता हैं वो बिरौल की बस से बिरौल सुपौल पहुँच जाते हैं ख़ैर गनिमत रही अब की चाहे बिरौल हो या सुपौल ज़िला दोनो जगह से आने जाने के लिए बस और ट्रेन सेवा बहाल हो गयी हैं जिससे स्तिथि पहले से बेहतर हो गयी हैं दरभंगा से सुपौल ज़िला कैसे ज़ाया जायँ :- इसके लिए ज़्यादा परेशान होने की कोई ज़रूरत नहि हैं आप दरभंगा दिल्ली मोर बस स्टैंड से सीधा सुपौल ज़िला के लिए बस सेवा ले सकते है। या फिर दरभंगा डोनार से बिरौल NH17 के लिए...